Our Social Networks

मथुरा पहुंचे सीएम योगी: चार दिवसीय मेले व किसान सम्मेलन का करेंगे शुभारंभ, यहां पढ़ें पूरा अपडेट

मथुरा पहुंचे सीएम योगी: चार दिवसीय मेले व किसान सम्मेलन का करेंगे शुभारंभ, यहां पढ़ें पूरा अपडेट

[ad_1]

cm yogi adityanath visit of pt deen dayal dham farah for farmers conference in mathura live coverage

मथुरा पहुंचे सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बुधवार की सुबह करीब 11.40 बजे मथुरा पहुंचे। यहां फरह स्थित दीन दयाल धाम में चार दिवसीय मेले व किसान सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। यहां पर सीएम का करीब तीन घंटे का कार्यक्रम निर्धारित है। 

सीएम योगी के आगमन के मद्देनजर मंगलवार को दिन भर प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित रूट का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। बुधवार की सुबह से ही जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। 

आठ हजार किसानों का सम्मेलन

बताते चलें कि फरह स्थित नगला चंद्रभान में पं. दीनदयाल धाम में मुख्यमंत्री चार दिवसीय मेले का उदघाटन करेंगे। यहां 11 से 14 अक्तूबर तक मेला चलेगा। इसमें पंचगव्य, स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी होगी। किसान सम्मेलन होगा। इसमें आठ हजार से अधिक किसानों को सीएम संबोधित करेंगे।

पहले से निर्धारित मिनट टू मिनट कार्यक्रम-

  • 11.00 बजे सीएम खेरिया सिविल एयरपोर्ट आएंगे।
  • 11.05 बजे खेरिया से हेलीकॉप्टर से फरह रवाना होंगे।
  • 2.30 बजे तक फरह में मेले व सम्मेलन में रहेंगे।
  • 2.55 बजे पर फरह से खेरिया पर आगमन होगा।
  • 3.05 बजे पर फतेहाबाद रोड स्थित उद्यमी सम्मेलन में आएंगे।
  • 4.00 बजे तक प्रदेश स्तरीय उद्यमी सम्मेलन में रहेंगे।
  • 4.05 बजे खेरिया एयपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
  • 4.10 बजे खेरिया सिविल एयरपोर्ट पर आगमन होगा।
  • 4.10 बजे एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *