[ad_1]
![मसूरी: कैमल बैक में एक होटल में लगी भीषण आग, बाहर खड़े वाहन जले, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर Massive fire in a hotel located in Camel Back Mussoorie firefighters on spot](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/17/masara-ka-hatal-ma-lga-aaga_1694921793.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मसूरी के होटल में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तराखंड के मसूरी शहर में कुलड़ी कैमल बैक में होटल रिंक में भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और धुएं से इलाका पट गया। सूचना पर फायर और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। टीम आग बुझाने में जुटी है। आग की घटना से आसपास दहशत का माहौल है। आग से अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। उत्तराखंड फायर सर्विस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि आग नियंत्रण में है।
[ad_2]
Source link