[ad_1]
![महराजगंज में हादसा: कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल Accident in Maharajganj Bike rider dies after being hit by car](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/02/05/750x506/umaria-district-road_1675605599.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोरखपुर सोनौली राजमार्ग पर बाजारडीह के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
फरेंदा थाना क्षेत्र के फरेंदा बुजुर्ग निवासी विदेश (25) बृहस्पतिवार देर रात अपने साथ कैंपियरगंज के बनकटा निवासी प्रमोद (25) को बाइक पर बैठा कर फरेंदा आए थे। लौटते समय बाजारडीह गांव के पास पीछे से आ रही कार की चपेट में आ गए। जिसमें बाइक सवार दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया गया, जहां पर प्रमोद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। विदेश की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। प्रमोद कुछ दिन पहले फरेंदा बुजुर्ग ससुराल आए थे।
इसे भी पढ़ें: कुशीनगर में बड़ा हादसा: अनियंत्रित कार रेलिंग तोड़कर गंडक नहर में पलटी, दम घुटने से दो की मौत, एक लापता
युवक के मौत की खबर घरवालों को मिली तो कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link