[ad_1]
![मां की दूसरी शादी बर्दाश्त न कर सका बेटा: पति की हत्या के बाद की दूसरी शादी, वियोग में बेटे ने की आत्महत्या Son commits suicide on mother s second marriage after father s murder in Roza Shahjahanpur](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/03/23/750x506/marriage-demo_1616501837.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के गांव बरतारा निवासी ओमकार के पुत्र आयुष गौतम (17) ने मां के वियोग में मकान के स्टोर में रस्सी के सहारे फंदे से लटककर जान दे दी। वह विनोबा सेवा आश्रम इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। आयुष की मां पति की मौत के बाद से बेटों को छोड़कर दूसरी शादी कर अलग रहने लगी थी। मृतक के बाबा रामसरन ने बहू अनीता देवी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
[ad_2]
Source link