[ad_1]
![मां तुझे प्रणाम: अमर उजाला के महाआयोजन का मशाल यात्रा से होगा श्रीगणेश, साक्षी बनेगा अलीगढ़ शहर grand event of Amar Ujala will be inaugurated by Mashal Yatra](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/09/15/750x506/ma-tajha-paranaema_1663238267.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मां तुझे प्रणाम
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
अमर उजाला समाचार पत्र समूह की ओर से मां तुझे प्रणाम के तहत जश्न-ए-आजादी का ऐतिहासिक महाआयोजन मशाल यात्रा संग 11 अगस्त शाम चार बजे शुरू होगा। पूरा शहर इस मशाल यात्रा का साक्षी बनेगा। जिसे लेकर लोगों में गजब का उत्साह है। बृहस्पतिवार देर शाम तक इसकी तैयारियों को पूरा किया जाता रहा। मशाल यात्रा रामघाट रोड स्थित अहिल्याबाई होल्कर स्पोट्र्स स्टेडियम से शुरू होकर शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण के बाद वापस स्टेडियम पर सम्पन्न होगी।
अमर उजाला द्वारा 15 अगस्त पर प्रतिवर्ष जश्न-ए-आजादी के लिए मां तुझे प्रणाम का आयोजन किया जाता है। जिसमें शहरवासी बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हैं। आजादी के अमृतकाल में इस बार यह आयोजन और वृहद रूप से होने जा रहा है। महाआयोजन का आगाज आज शुक्रवार 11 अगस्त को मशाल यात्रा से होगा। रामघाट रोड के अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम से यह यात्रा शुरू होकर क्वार्सी चुंगी, केला नगर, मैरिस रोड चौराहा, लक्ष्मीबाई मार्ग, किशनपुर तिराहा से वापस रामघाट रोड होते हुए स्टेडियम पहुंचकर समाप्त होगी।
डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसएसपी कलानिधि नैथानी इस मशाल यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इसमें राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों की स्वर लहरियां गूजेंगी। साथ में युवाओं की टोली, बाइक राइडर टीम, स्कैटर, स्कूली बच्चों के बैंड, आरएएफ की टुकड़ी आदि राष्ट्रभक्ति का संदेश देते हुए मशाल यात्रा संग कदमताल करेंगे।
12 अगस्त को सेंटर प्वाइंट चौराहा अतुल पंडित के रॉक बैंड द्वारा देशभक्ति के गीतों से गुंजायमान होगा। 15 अगस्त को शहर के 30 से अधिक चौराहों पर एक साथ राष्ट्रगान किया जाएगा। आगामी 17 अगस्त को दस से अधिक स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता होगी। 23 अगस्त को इस आयोजन का समापन कार्यक्रम इंटरस्कूल सिंगिंग प्रतियोगिता के साथ होगा। महाआयोजन की तैयारियां बहुत तेजी से चल रही हैं।
[ad_2]
Source link