[ad_1]
![मां तुझे प्रणाम: मुरादाबाद में कार-बाइक रैली का आगाज जल्द, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचने लगे लोग Maa Tujhe Pranam: Car-bike rally start soon in Moradabad, people started arriving to participate program](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/11/750x506/maa-tujhe-pranam_1691731963.jpeg?w=414&dpr=1.0)
एसएस चिल्डन एकेडमी में मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम में छात्रों ने बनाई भारत के नक्शे की मानव श्रृंखला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद में अमर उजाला के अभिनव अभियान मां तुझे प्रणाम के तहत तिरंगा कार-बाइक रैली का कुछ देर बाद आगाज होगा। इसमें शहर के हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोग भाग ने के लिए उत्सुक हैं। देश के वीर बलिदानियों को समर्पित रैली को मुख्य अतिथि मेयर विनोद अग्रवाल, सीएल गुप्ता ग्रुप चेयरमैन शिखा गुप्ता, एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार रवाना करेंगे। मां तुझे प्रणाम अभियान के तहत 11 अगस्त को कार-बाइक रैली, 12 अगस्त को पुलिस शौर्य सम्मान, 13 अगस्त को तीजोत्सव, 14 अगस्त को दीपोत्सव और 15 अगस्त को ध्वजारोहण व राष्ट्रगान कार्यक्रम आयोजित होने हैं।
[ad_2]
Source link