Our Social Networks

‘मुझे बचा लीजिए पापा’: रातभर से गायब युवती का सुबह आया फोन, बोली- ‘मेरे हाथ पैर बांधकर माइनर में फेंक दिया है’

‘मुझे बचा लीजिए पापा’: रातभर से गायब युवती का सुबह आया फोन, बोली- ‘मेरे हाथ पैर बांधकर माइनर में फेंक दिया है’

[ad_1]

The girl who had been missing all night called in the morning and said I have been thrown into the minor

112 police, up police, dail 112, police prv, prv,
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


आजमगढ़ जिले के सरायमीर थानाक्षेत्र के नोनारी गांव के पास किशोरी का हाथ-पैर बांधकर उसे माइनर में फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों ने किशोरी को उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण व पॉक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है।

सरायमीर थानाक्षेत्र की रहने वाले किशोरी गुरुवार रात परिवार संग सोई थी। शुक्रवार की अलसुबह घर से शौच के लिए निकली थी। सुबह किशोरी ने अपने पिता के मोबाइल से मां के मोबाइल पर फोन कर सूचना दी कि उसका हाथ-पैर बांधकर माइनर में फेंकागया है, उसे बचा लें। सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले गए।

पीड़िता का आरोप है कि तीन अज्ञात लोग कुछ दूरी पर खड़े होकर एक लड़की का नाम लेकर बुला रहे थे। जब वह पास गई तो युवकों ने कहा कि यह वह लड़की नहीं, जिसे हम बुला रहे थे। युवकों ने उसे घर की मोबाइल पर फोन करने के लिए कहा और उसका हाथ-पैर बांधकर माइनर में फेंक दिया।

एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि किशोरी का बयान दर्ज किया गया है। मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकेगा। मामले की जांच जारी है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एसपी अनुराग आर्य ने कहा कि बालिका के साथ हुई घटना में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर पाॅक्सो एक्ट और अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें- Cyber Crime: जालसाजों ने आईआईटी बीएचयू के रिटायर प्रोफेसर को बनाया निशाना, खाते से उड़ा लिए हजारों रुपये

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *