Our Social Networks

मुरादाबाद: अपराध की गुत्थी सुलझाने वाली हिना हमेशा की लिए खामोश, पुलिस अधिकारियों ने दी अंतिम सलामी

मुरादाबाद: अपराध की गुत्थी सुलझाने वाली हिना हमेशा की लिए खामोश, पुलिस अधिकारियों ने दी अंतिम सलामी

[ad_1]

Moradabad: Police dog Hina dies, officers give last salute

मुरादाबाद में हिना को सलामी देते एसएसपी
– फोटो : संवाद

विस्तार


मुरादाबाद में अपराध की उलझी गुत्थी को सुलझाने में अहम रोल निभाने वाली पुलिस की ट्रैकर डॉग हिना हमेशा के लिए खामोश हो गई। मानव अंगों की तस्करी करने वाले केस का हिना ने ही खुलासा किया था। एक केस में अपराधी खेत की सिंचाई कर रहे लक्ष्मण का सिर काटकर ले गए थे।

पुलिस कई दिन तक तलाश करती रही लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। इसे आतंकी घटना से जोड़कर भी देखे जाने लगा था। पुलिस प्रशासन के लिए तनाव बढ़ता तो डॉग स्क्वॉड की सदस्य हिना को लगाया गया। वह तलाश करते हुए नौ किलोमीटर दूर तालाब किनारे पहुंची और सिर बरामद करा दिया।

डॉग स्क्वाॅड प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि लेब्राडोर प्रजाति के डॉग हिना का जन्म 9 जनवरी 2015 को हुआ था। 20 जुलाई 2015 को हिना की ट्रैकर डॉग के तौर पर उत्तर प्रदेश पुलिस में नियुक्ति हुई थी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उसे मुरादाबाद डॉग स्क्वाॅड में शामिल किया गया।

इसके बाद हिना ने कई चर्चित केसों को सुलझाने में पुलिस की मदद की थी। इनमें से सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण केस लक्ष्मण हत्याकांड था। नौ दिसंबर 2017 की रात करीब नौ बजे कुंदरकी के शिमलाठेर निवासी लक्ष्मण सैनी खेत की सिंचाई करने गया था। बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया और जंगल में ले गए और उसकी हत्या करने के बाद सिर काट ले गए थे।

पुलिस को इस केस में सफलता नहीं मिल रही थी। इसके बाद ट्रैकर डॉग हिना को लगाया गया। हिना ने घटनास्थल से करीब नौ किलोमीटर दूर जाकर एक तालाब से लक्ष्मण का सिर बरामद कराया था। इसके बाद पुलिस ने खुलासा किया था कि हत्यारों ने दिल्ली के एक तांत्रिक से बीस लाख रुपये में सिर का सौदा किया था।

इसके अलावा नागफनी के दोहरे हत्याकांड में भी हिना ने अहम रोल अदा किया। 30 अक्तूबर 2020 की रात नागफनी के किसरौल निवासी नजारत हुसैन उर्फ नजरू और उनकी पत्नी समरीन की हत्या कर दी गई थी। अफसरों ने फोरेंसिक टीम के साथ ही डॉग स्क्वाॅड को भी मौके पर बुलाया।

तब ट्रैकर डॉग हिना घटनास्थल पर घूमने के बाद एक आरोपी के घर के सामने जाकर रुक गई थी। कमल सिंह का कहना है कि हिना लंबे समय से बीमार चल रही थी। सोमवार रात उसकी मौत हो गई।

पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान से हिना की अंतिम विदाई

उत्तर प्रदेश पुलिस में आठ साल एक माह 29 दिन सेवा देने वाली ट्रैकर डॉग हिना को मंगलवार को पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान से विदाई दी गई। एसएसपी हेमराज मीना, एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार इनके अलावा अन्य अधिकारी और पुलिस कर्मियों ने ने पुष्प चक्र चढ़ाकर हिना को सलामी दी।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *