[ad_1]
![मुरादाबाद: इंस्पेक्टर उषा मलिक को कोतवाली का प्रभार, मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद एसएसपी ने दिए आदेश Moradabad: Inspector Usha Malik given charge of Kotwali, SSP gave orders after Chief Minister announcement](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/29/usha-malik_1695968773.jpeg?w=414&dpr=1.0)
शहर कोतवाली की प्रभारी बनी उषा मलिक
– फोटो : संवाद
विस्तार
एसएसपी हेमराज मीना ने महिला इंस्पेक्टर उषा मलिक को नगर कोतवाली का नया प्रभारी बनाया है। अब तक वह बिलारी थाने में क्राइम इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थीं। तीन दिन पहले वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जनपदों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए थे कि महिला थाने के अलावा एक अन्य थाने की प्रभारी भी महिला इंस्पेक्टर बनाई जाएं।
एसएसपी ने बृहस्पतिवार रात कोतवाली प्रभारी रहे मनीष सक्सेना को कोतवाली से हटाकर अपराध शाखा में भेज दिया। उनकी जगह बिलारी में एक साल से तैनात रहीं इंस्पेक्टर उषा मलिक को कोतवाली का नया प्रभारी बना दिया। मूलरूप से बागपत निवासी उषा मलिक 2005 बैच की सब इंस्पेक्टर हैं।
इसके बाद वह 2018 में पदोन्नत होकर इंस्पेक्टर बन गई थीं। उषा मलिक का कहना है कि क्राइम कंट्रोल करना और महिला अपराध पर त्वरित कार्रवाई करना उनकी प्राथमिकता रहेगा। इससे पहले जिले में पाकबड़ा थाने में इंस्पेक्टर रजनी द्विवेदी करीब एक साल तक प्रभारी रह चुकी हैं।
वर्तमान में महिला थाने की प्रभारी दीपा त्यागी हैं। जनपद के बीस थानों में से दो थानों में अब महिला इंस्पेक्टरों के हाथ में कमान दी गई है। इसके पीछे मुख्यमंत्री की मंशा है कि महिला अपराध के मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए। जिससे पीड़िता की समस्याओं को सुना जा सके।
[ad_2]
Source link