[ad_1]
![मुरादाबाद: जिले में हो रही खून की कालाबाजारी, निजी ब्लड बैंक रुपये लेकर बेच रहे रक्त, सीएमओ ने बैठाई जांच Private blood banks Moradabad are selling blood for money, CMO set up inquiry](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/11/02/750x506/blood-donation_1667375215.jpeg?w=414&dpr=1.0)
रक्तदान
– फोटो : pixabay
विस्तार
मुरादाबाद जिले में चल रही खून की कालाबाजारी मामले में सीएमओ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव बेलवाल को नोडल अधिकारी बनाते हुए इस मामले की जांच बैठा दी है। रुपये लेकर खून देने वाले लोगों की ट्रेसिंग कर उन पर एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा है।
सोमवार को एडी डॉ. दिनेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ. बेलवाल, ड्रग इंस्पेक्टर मुकेश जैन व उर्मिला ने निजी ब्लड बैंकों का दौरा किया। उन्होंने सलेक्ट अस्पताल व आरआर ब्लड बैंक में जाकर संचालकों से बातचीत की और विवरण देखा।
सीएमओ की ओर से सभी निजी अस्पतालों व ब्लड बैंक संचालकों को आदेश जारी किए गए हैं कि जांच के निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि किसी जरूरतमंद मरीज से न ली जाए। यदि इस मामले में लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डिप्टी सीएमओ ने बताया कि जो लोग रुपये लेकर रक्त देते हैं, उनकी खोजबीन के लिए पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। साथ ही ब्लड बैंकों में ऐसे दलालों का प्रवेश न हो। इसके लिए संचालकों को व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया है।
खून की कालाबाजारी को लेकर अमर उजाला ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। पड़ताल में सामने आया कि दो व्यक्तियों ने रक्त देने के लिए रुपये मांगे। एक यूनिट की कीमत 12 हजार रुपये तक लगाई गई। इस खबर पर संज्ञान लेकर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई कर रहा है।
ऐसे लोगों की खोजबीन कर एफआईआर दर्ज करने के लिए एसएसपी से अपील की गई है। निजी अस्पतालों व ब्लड बैंक संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि लापरवाही मिली तो कार्रवाई की जाएगी। – डॉ. विश्राम सिंह, सीएमओ
[ad_2]
Source link