Our Social Networks

मुरादाबाद: ड्यूटी में मुस्तैद जवानों के साथ डीएम-एसएसपी को बांधी राखी, महिलाओं ने लिया रक्षा का वादा

मुरादाबाद:  ड्यूटी में मुस्तैद जवानों के साथ डीएम-एसएसपी को बांधी राखी, महिलाओं ने लिया रक्षा का वादा

[ad_1]

Moradabad: Rakhi tied to DM-SSP with security forces, women took promise of protection

मुरादाबाद में सुरक्षाबलों को राखी बांधती महिलाएं
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अग्रवाल सभा की ओर से अमर उजाला के अपराजिता अभियान के तहत रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। महिलाओं ने जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारियों, आरएएफ के जवानों की कलाई पर स्नेह और विश्वास के धागे बांधकर रक्षा का वादा लिया। सभी ने महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिया।

संस्था की महिला पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को राखी बांधी और उनके प्रशासनिक कार्यों की सराहना की। सभी महिला पदाधिकारी एसएसपी कार्यालय पहुंची। यहां पर उन्होंने एसएसपी हेमराज सिंह मीना, एसपी देहात संदीप कुमार मीना, सीओ अंकित तिवारी व अन्य की कलाई पर राखियां बांधी।

सभी अधिकारियों ने महिलाओं को सुरक्षा का वादा किया। महिला पदाधिकारियों ने पीलीकोठी चौराहे पर टीआई पवन कुमार त्यागी, टीआई अनुराधा सिंघल, गुलवीर सिंह, सुभाष सिंह, अमित कुमार, अनिल कुमार, मोहम्मद आशिक, सुनील कुमार, धारा सिंह व नरेश को तिलक लगाकर राखी बांधी।

सभी अधिकारियों ने हर परिस्थिति में सहयोग करने का वादा किया। कलक्ट्रेट कार्यालय के बाहर महिलाओं ने आरएएफ के जवानों की आरती उतारी। तिलक कर उनको भी राखी बांधी। यहां पर उप कमांडेंट कमलेश पूनिया, सहायक कमांडेंट गोपाल राम, जम्मू निवासी इंस्पेक्टर गुरमीत कौर को रक्षा सूत्र बांधा। 

इसके अलावा मोहाली की मंजीत कौर, हरियाणा से जसधीर, छत्तीसगढ़ से तुलजा भवानी, झारखंड से संगीता मांडी, दिल्ली से अशोक, मेरठ से श्रीपाल सिंह, मुरादाबाद के चंद्रभान सिंह आदि को राखी बांधी गई। सभी को महिला अधिकारियों ने मिठाई और उपहार देकर समाज के विकास और सुरक्षा में किए जा रहे कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।

सभी अधिकारियों ने बहुत आदर पूर्वक राखी बंधवाई। इसके संयोजक सुरेश अग्रवाल व गौरव मित्तल थे। इस दौरान प्रीति अग्रवाल, मृदुल अग्रवाल, झरना मित्तल, अनुराधा अग्रवाल, गीता अग्रवाल, अंशु अग्रवाल मौजूद रहीं।

कार्यक्रम में अध्यक्ष महेश अग्रवाल, मंत्री सीए अजीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, शोभित अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *