[ad_1]
![मुरादाबाद: पंचायत डिडौरा में प्रधान पद के उपचुनाव में मंजर हुसैन विजयी, 461 मतों से हाशमीन को किया पराजित Moradabad: Manjar Hussain won by election pradhan Panchayat Didaura, defeated Hashmeen by 461 votes](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/05/13/bsata-nakaya-canava_1683951039.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ग्राम पंचायत डिडौरा में प्रधान पद के उपचुनाव में मंजर हुसैन विजयी (FILE)
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
मुरादाबाद सदर विकास खंड की ग्राम पंचायत डिडौरा में प्रधान पद के उपचुनाव की हुई मतगणना में मंजर हुसैन प्रधान निर्वाचित घोषित किए गए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हाशमीन खातून को 461 मतों के अंतर से पराजित किया। करीब दो साल पहले हुए पंचायत के आम चुनाव में ग्राम प्रधान डिडौरा से तस्लीम प्रधान निर्वाचित हुए थे।
उनके निधन के बाद यहां उप चुनाव हुआ था। जिसमें प्रधान पद के चार उम्मीदवारों ने भाग लिया था। छह सितंबर को इसके लिए मतदान हुआ था। जिसमें 2526 मतदाताओं में से 1736 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। शुक्रवार को ब्लाॅक मुख्यालय पर वोटों की गिनती हुई।
इसमें मंजर हुसैन 1069 मत प्राप्त कर निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव में किस्मत आजमा रहीं पूर्व प्रधान स्व. तस्लीम की पत्नी हाशमीन खातून दूसरे नंबर पर रहीं। उन्हें कुल 608 मत प्राप्त हुए। प्रधान पद के अन्य दो प्रत्याशियों में शाकिर को 4 तथा अय्यूब हुसैन को कुल 2 मत प्राप्त हुए।
[ad_2]
Source link