[ad_1]
![मुरादाबाद: पत्नी की हत्या की बात गांव वालों को बताता रहा सोमवीर, लोग मजाक समझकर टलते रहे, लाश देखी तो उड़ी होश Moradabad: Somveer reached the village after killing his wife, surrendered to the police](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/26/750x506/moradabad_1693030113.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद में हत्या के बाद ग्रामीण
– फोटो : संवाद
विस्तार
खेत में पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद सोमवीर तीन घंटे तक गांव में घूमता रहा। उसने कई लोगों को बताया कि उसने अपनी मार दी है लेकिन उसकी बात पर किसी ने विश्वास नहीं किया। उसने जहर खाने का नाटक किया और उल्टियां करने लगा। कुछ देर बाद पुलिस गांव पहुंच गई। इसके बाद ही लोगों को विश्वास हुआ कि सोमवीर ने पत्नी की हत्या की है। सोमवीर ने बारहवीं तक पढ़ाई की है।
[ad_2]
Source link