Our Social Networks

मुरादाबाद: पद्मश्री दिलशाद हुसैन को मिला लंदन से टी लाइट बनाने का आर्डर, मोदी सरकार का जताया आभार

मुरादाबाद: पद्मश्री दिलशाद हुसैन को मिला लंदन से टी लाइट बनाने का आर्डर, मोदी सरकार का जताया आभार

[ad_1]

Moradabad: Padma Shri Dilshad Hussain got order to make tea light from London

पद्मश्री दिलशाद हुसैन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शिल्प गुरु पद्मश्री दिलशाद हुसैन को लंदन से 300 टी लाइट बनाकर भेजने के लिए ऑर्डर मिला तो वह उत्साहित हो गए। उन्होंने कहा कि अब तैयार माल शीघ्र ही मुरादाबाद से लंदन के लिए बुक किया जाएगा। पद्मश्री दिलशाद हुसैन ने बताया कि डेढ़ माह पहले उनके पास लंदन के एक बायर ने कॉल किया।

पूछा कि आप ही पद्मश्री है। काफी देर तक हालचाल लेने के बाद उसने सैंपल भेजा। उसने नक्काशीयुक्त 150 टी लाइट बनाने का आर्डर दिया। इस मामले में शिल्प गुरु ने दो पीस सैंपल बनाकर उसको भेज दिया। बताया कि ऐसी ही टी लाइट तैयार की जाएगी।

टी लाइट पर नक्काशी को देखकर लंदन का बायर काफी खुश हो गया। उसने 300 पीस सामान बनाने का आर्डर दिया। मोलभाव के बाद 600 रुपये प्रति पीस देने पर सौदा तय हुआ। अब सामान बनकर तैयार हो गया है। शीघ्र ही माल को लंदन के लिए बुक किया जाएगा।

अब मुरादाबाद की नक्काशी लंदन में चमकेगी। विदेशी बायर ने सामान का आधा पैसा 90 हजार रुपये उनके अकाउंट में भेज दिया है। बाकी पैसा माल बुक होने पर देने का वादा किया। शिल्प गुरु ने कहा कि सरकार ने उनको पद्मश्री दिया। अब उसका लाभ भी मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने मोदी सरकार का शुक्रिया अदा किया है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *