[ad_1]
![मुरादाबाद: बुधबाजार में खुले होल में गिरा सांड, घंटों की मशक्कत के बाद जेसीबी से निकाला, मची रही अफरा-तफरी Moradabad: Bull fell into open hole in Budh Bazar, pulled out from JCB after hours of struggle](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/08/750x506/moradabad-nagar-nigam_1691491001.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद के बुधबाजार में गड्ढे में गिरा सांड़
– फोटो : संवाद
विस्तार
धीमी और बेतरतीब ढ़ंग से बुध बाजार में चल रहे स्मार्ट सिटी के काम के कारण जगह-जगह खुले छोड़ दिए गए गंदे पानी के नाले में एक सांड़ गिर गया। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से करीब साढ़े तीन घंटे बाद बाहर निकाला जा सका।
बुध बाजार में स्मार्ट सिटी रोड नेटवर्क का काम चल रहा है। पिछले करीब छह माह से कच्छप गति से चल रहे इस कार्य के कारण व्यापारियों के साथ-साथ शहर के लोग काफी परेशान हैं। स्मार्ट सिटी के अफसरों की अनदेखी के कारण जगह-जगह खोदाई कर गड्ढे छोड़ दिए गए हैं।
बुधबाजार में सुपर मार्केट के सामने प्रभात मेडिकल के निकट खोल कर छोड़े गए नाले में एक सांड़ गिर गया। आसपास मौजूद लोग और राहगीरों ने पहले उसे निकालने का प्रयास किया लेकिन नहीं निकल सका। सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पहले फायरब्रिगेड को बुलाया गया। उसके जवानों से भी जब सांड़ नहीं निकला तो पुलिसकर्मियों ने नगर निगम के अधिकारियों को इसकी सूचना देकर जेसीबी मंगवाई। जेसीबी की सहायता से करीब साढ़े तीन घंटे बाद सांड को नाले से बाहर निकाला गया।
आसपास के लोगों ने बताया कि एक सप्ताह पहले इसी नाले में वहां होटल का एक गार्ड गिर कर घायल हो गया था। व्यापारियों ने बुध बाजार में स्मार्ट सिटी के चल रहे इस बेतरतीब ढंग के काम के प्रति रोष जताया है।
[ad_2]
Source link