Our Social Networks

मुरादाबाद: सोनकपुर पुल के नीचे मिला युवक का शव, सिर पर मिले चोट के निशान, पत्थरों पर खून के धब्बे

मुरादाबाद: सोनकपुर पुल के नीचे मिला युवक का शव, सिर पर मिले चोट के निशान, पत्थरों पर खून के धब्बे

[ad_1]

Moradabad: Dead body of youth found under Sonakpur bridge, marks of injury on head

शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में फकीपुरा पुलिस चौकी के पास सोनकपुर पुल के नीचे सोमवार सुबह फिर एक युवक का शव पड़ा मिला। युवक के सिर में चोटों के निशान हैं। हालांकि, पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर विसरा सुरक्षित रख दिया गया है।

सोमवार सुबह सोनकपुर पुल के नीचे लोगों को एक युवक का शव नजर आया। सूचना पर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया और सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम बुलाई गई। जांच में पता चला कि पुल की रेलिंग पर किसी के हाथ के निशान थे।

पुल के नीचे पत्थरों पर खून के धब्बे थे। माना जा रहा है कि युवक पुल से नीचे गिरा है। पुलिस ने मौके पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई। सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि शव चार से पांच दिन पुराना लग रहा है। मृतक की उम्र करीब 30 साल रही होगी।

उसके हाथ पर ओम और अरविंद लिखा है। इसके अलावा उसके सीने पर दिल बना हुआ है। शव के विसरा को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

पहले भी पुल के पास मिल चुके हैं तीन शव

फकीरपुरा पुलिस चौकी के पास पहले भी शव मिल चुके हैं। 15 जुलाई 2022 को कूड़े के ढेर में एक युवक का शव मिला था। हत्या करने के बाद शव को जलाया गया था। पुलिस अब तक मृतक की पहचान नहीं करा पाई है। इस घटना के चौबीस घंटे बाद कुछ ही दूरी पर मझोला क्षेत्र में एक युवती की लाश मिली थी।

चाकू से गला रेतकर युवती को मौत के घाट उतारा गया था। युवती की भी पहचान नहीं हो पाई है। पुल के पास ही सात मई 2023 को एक युवक की सिर कटी लाश मिली थी। उसका सिर तीन दिन बाद हिमगिरी कॉलोनी में झाड़ियों में मिला था।

अगवानपुर निवासी एक परिवार ने मृतक की पहचान फैजान के रूप में करने का दावा किया है लेकिन अब तक डीएनए रिपोर्ट नहीं आने के कारण मामला लंबित है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *