[ad_1]
मूरी एक्सप्रेस में डकैती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संभलपुर से चलकर जम्मू को जाने वाली मूरी एक्सप्रेस में शनिवार की रात भीषण लूटपाट की वारदात हुई है। दस से पंद्रह की संख्या में असलहाधारी बदमाशों ने चलती ट्रेन की स्लीपर बोगी में घुसकर घटना को अंजाम दिया। असलहे के बल पर यात्रियों से मारपीट की और सामान लूट लिया। बदमाशों ने फायरिंग भी की। बदमाशों ने गमछे से मुंह बांध रखा था। घटना झारखंड के लातेहार से बरवाडीह स्टेशन के बीच हुई।
यह भी पढ़ें- अद्भुत है गंजारी स्टेडियम: डमरू के आकार का पवेलियन, प्रवेश द्वार पर बेलपत्र, त्रिशूल के आकार की लाइट्स, देखें
यात्रियों के मुताबिक लातेहार में बदमाश ट्रेन में चढ़े और वारदात के बाद बरवाडीह से पहले उतर गए। रात करीब साढ़े 12 बजे धनबाद कंट्रोल रूम से सूचना पाकर डालटनगंज में ट्रेन रोककर घायल यात्रियों का उपचार कराया गया। रविवार की सुबह सात बजे ट्रेन के चोपन पहुंचने पर रेलवे पुलिस ने यात्रियों से घटना की जानकारी ली।
[ad_2]
Source link