Our Social Networks

मेरी माटी मेरा देश: निकली तिरंगा यात्रा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान से लें प्रेरणा, का दिया संदेश

मेरी माटी मेरा देश: निकली तिरंगा यात्रा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान से लें प्रेरणा, का दिया संदेश

[ad_1]

Tiranga Yatra in Hathras

तिरंगा रैली निकालतीं सुरजोबाई शाह कन्या इंटर कॉलेज की स्काउट की छात्राएं
– फोटो : संवाद

विस्तार


आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत बागला इंटर कॉलेज से प्रभात फेरी व तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई। 

यात्रा को जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर समाप्त हुई। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने कहा कि यह हम सभी के लिए अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों व स्वतंत्रता संग्राम के जाने-अनजाने सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है। नौ अगस्त से 15 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 

डीएम ने विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं नागरिकों से मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत 15 अगस्त को अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आह्वान किया। रैली में सेठ फूलचंद्र बागला महाविद्यालय, सरस्वती महाविद्यालय, बागला इंटर कॉलेज, सुरजोबाई इंटर काॅलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल, आरपीएम महाविद्यालय, मानिकचंद्र इंटर काॅलेज लाड़पुर, सीएलआरएन सेकसरिया इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों के लगभग 350 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आयोजन में पीबीएएस इंटर कॉलेज के एनसीसी विभाग के लेफ्टिनेंट गोपाल प्रसाद, डीओसी स्काउट गाइड धीरेंद्र प्रताप, यतीश कुमार का उल्लेखनीय योगदान रहा। 

श्री बलवंत सिंह पब्लिक स्कूल सलेमपुर के तत्वावधान में तिरंगा यात्रा का आयोजन स्कूल परिसर से ग्राम सलेमपुर तक किया गया। छात्र छात्राओं ने ग्रामीणों को स्वतंत्रता का महत्व बताते हुए देश भक्ति का संकल्प दिलाया। शुभारंभ विद्यालय का संस्थापक रोरन सिंह व प्रबंधक नरेंद्र कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य सुभाष सेंगर, उप प्रधानाचार्य महेश बिष्ट व भारतेंदु सिंह ने आजादी का महत्व बताया। 

सेठ पीसी बागला डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई। प्राचार्य डॉ. महावीर सिंह छोंकर, एनएसएस अधिकारी डॉ. एमपी सिंह, डॉ. संतोष कुमार, अंकिता, पूर्व प्राचार्य मेजर डॉ. राजकमल दीक्षित, डॉ. देवदत्त सिंह, डॉ. विमलेश, डॉ. प्रेमप्रकाश, डॉ. बलवंत, निशांत आदि थे। 

संविलियन विद्यालय गंगचौली में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ ग्राम प्रधान गौरव प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। यात्रा में अश्विनी कुमार, इशांक वार्ष्णेय, हरेंद्रपाल सिंह, विरोचन, प्रीती, आकांक्षा सिंह, श्वेता, सरला, कविता, आंगनबाड़ी कार्यकत्री स्योरानी देवी, सोमवती, सहायिका कमलेश आदि उपस्थित थीं।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *