[ad_1]
![मैनपुरी पहुंचे अखिलेश यादव: बोले- सरकार बनी तो खाली करा देंगे डीएम आवास, लगवाएंगे महापुरुषों की प्रतिमाएं Akhilesh Yadav said In Mainpuri if sp government formed then DM residence will be vacated](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/14/750x506/manapara-pahaca-akhalsha-yathava-bl-sarakara-bna-ta-khal-kara-thaga-daema-aavasa_1692020280.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मैनपुरी पहुंचे अखिलेश यादव: बोले- सरकार बनी तो खाली करा देंगे डीएम आवास
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सोमवार को बेवर के जजेड़ा गांव सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सपा सरकार आने पर डीएम आवास खाली कराने का दावा कर दिया। उन्होंने कहा कि वे डीएम आवास में महापुरुषों की प्रतिमाएं लगवा देंगे। इसके अलावा उन्होंने महंगाई व अन्य मुद्दों पर भी भाजपा सरकार को घेरा।
सपा अध्यक्ष, जजेड़ा स्थित सपा नेता रामशरण यादव के आवास पर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। मैनपुरी के चौराहों पर भाजपा सरकार द्वारा प्रतिमाएं लगवाए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि भाजपा चौराहों पर कब्जा कर रही है, जिससे नेताजी, लोहिया, जेपी या अन्य किसी नेता व महापुरुष की प्रतिमाएं न लग सकें। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार आने पर वे जिलाधिकारी आवास खाली करवाकर उसमें सभी महापुरुषों की मूर्तियां लगवा देंगे।
यह भी पढ़ेंः- UP News: ‘बेटा मैं मरने जा रही हूं…और मां ने कर ली आत्महत्या’, फोन पर मौत की आहट सुनकर भी कुछ न कर सका पुत्र
[ad_2]
Source link