Our Social Networks

यूपी: कपड़े की दुकान के सामने खड़ी मारुति वैन में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान और गाड़ी हुई खाक

यूपी: कपड़े की दुकान के सामने खड़ी मारुति वैन में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान और गाड़ी हुई खाक

[ad_1]

Fire broke out in Maruti van parked in front of clothes shop in Rampur

मारुति वैन में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पटवाई थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात मुख्य चौराहे पर एक कपड़े की दुकान के आगे खड़ी मारुति वैन में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मारुति वैन में जिस समय आग लगी, उस दौरान वैन में उसका चालक निशांत शर्मा बैठा हुआ था। आग लगते ही चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और चीख-पुकार मच गई। आग लगने के बाद किसी तरह वैन चालक ने निकलकर अपनी जान बचाई, लेकिन फिर भी वह आग की लपटों में झुलस गया।

सूचना के बाद सीओ अतुल कुमार पांडेय और पटवाई थाना पुलिस मौके पहुंच गई। हादसे को देखकर दोनों ओर से वाहन रुक गए। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से आस-पास खड़े लोगों को वहां से हटाया और फायर बिग्रेड को फोन किया। फायर बिग्रेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। घायल को वैन चालक को रामपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

चौराहे पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एलपीजी का सिलेंडर फटने से वैन में आग लगी है। लगभग आधा घंटे तक वैन में लगी आग के दौरान आस-पास के दुकानों ने आग बुझाने का प्रयास किया था, लेकिन आग पर फायर बिग्रेड ने ही काबू पाया। हालांकि अभी आग लगने का सही कारण पता नहीं चल सका है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *