[ad_1]
![यूपी: कॉलर पकड़ा... फिर नोचे बाल, नोएडा की इस सोसाइटी में कुत्ते पर विवाद, दबंग महिला ने भाजपा नेता को लपेटा Woman misbehaves with BJP leader in dispute over removal of dog poster in Noida](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/24/woman-misbehaves-with-bjp-leader_1695528061.jpeg?w=414&dpr=1.0)
महिला ने भाजपा नेता के साथ की आभद्रता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एम्स गोल्फ एवेन्यू वन सोसाइटी में गुमशुदा कुत्ते का पोस्टर हटाने से नाराज महिला ने अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) अध्यक्ष और भाजपा नेता नवीन मिश्रा से बदसलूकी कर दी। सबके सामने कॉलर पकड़कर मारपीट करने लगी।
शनिवार को हुए हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में कोतवाली सेक्टर-113 में आशी सिंह समेत एक अन्य के मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोसाइटी में हुए हंगामे के वायरल वीडियो में आशी नवीन का कॉलर पकड़े दिख रही है।
इसे बाद वह एओए अध्यक्ष को धक्का देकर बाल नोचती नजर आ रही है। करीब एक मिनट का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कार्रवाई करने की मांग की जाने लगी। वीडियो जांच में पुलिस को पता चला कि सोसाइटी निवासी आशी सिंह का कुत्ता लापता हो गया है।
आशी ने गुमशुदा कुत्ते का पोस्टर सोसाइटी में चस्पा किया था। आरोप है कि एओए ने पोस्टर को हटा दिया था। इससे नाराज आशी ने एओए अध्यक्ष से बदसलूकी कर दी। वहीं सोसाइटी के एओए की तरफ से बताया गया कि दीपावली के मद्देनजर पेंटिंग की जा रही है।
[ad_2]
Source link