[ad_1]
![यूपी: देवरिया में शराब तस्करों ने सिपाही को वाहन से रौंदा, मौके पर ही तोड़ा दम Liquor smugglers crush policeman with vehicle in Bhatni deoria death](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2020/11/30/up-police_1606723162.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : iStock
विस्तार
देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र में शराब तस्करी की सूचना पर बैरियर लगाकर तस्करों को पकड़ने गए सिपाही की शराब तस्करों ने गाड़ी से कुचल कर मार डाला। घटना बुधवार की भोर में केरवनिया पुल के पास लगे बैरियर पर हुआ। घटना के बाद से पुलिस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। एसपी व अन्य अफसरों ने घटना पर दुःख व्यक्त किया है।
गाजीपुर जिले के जमनिया थाना क्षेत्र के हरिवल्लमपुर गांव निवासी देवनारायण यादव का बेटा महानंद यादव (28) यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। इन दिनों उनकी तैनाती भटनी थाने पर थी। मंगलवार की रात उनकी ड्यूटी घांटी बाजार पुलिस चौकी के केरवनिया पुल पर लगे बैरियर पर थी।
वह गार्ड शशिभूषण के साथ बैरियर पर ड्यूटी बजा रहे थे। बुधवार भोर में करीब तीन बजे खामपार इलाके से एक स्कार्पियों तेज रफ्तार में आती दिखी। सिपाही और गार्ड ने बैरियर लगाकर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन रफ्तार स्कार्पियों ने सिपाही को कुचल दिया। तभी बैरियर में गाड़ी फंस गई और बंद हो गईं।
इसे भी पढ़ें: करोड़ों का है एक सांप: UP STF ने चार तस्करों को दबोचा, तांत्रिक विद्याओं में आता है काम; नेपाल में तस्करी
[ad_2]
Source link