[ad_1]
मृतक की फाइल फोटो और घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र में नोएडा से लौटकर शुक्रवार देर रात प्रेमिका के घर पहुंचे युवक का शव पुलिस ने शनिवार सुबह शव बरामद किया है। मृतक के चाचा ने प्रेमिका और उसके परिजनों पर हत्या करके शव को घर के बाहर सड़क पर फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मल्हौसी गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह (27) पुत्र सामंत नोएडा में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। शुक्रवार देर रात वह नोएडा से गांव लौटा, जहां वह अपने घर न जाकर अपनी प्रेमिका के घर चला गया। यहां देर रात याकूबपुर चौकी पुलिस के सिपाही ने युवक को वीर सिंह के घर से बरामद किया।
हालत खराब देख युवक के परिजनों समेत एम्बुलेंस को सूचना दी। आरोप है कि परिजनों के न पहुंचने पर पुलिस युवक को सड़क पर पड़ा छोड़कर वापस चली गई। शुक्रवार उसका गांव निवासी वीर सिंह के घर के बाहर शव पड़ा पाया। पुलिस की सूचना पर सुबह मौके पर मृतक के चाचा अजय पाल भी पहुंचे।
[ad_2]
Source link