[ad_1]
![यूपी सड़क हादसा: रूह कंपाने वाला एक्सीडेंट, हादसे में बचे बच्चे ने बताया कैसा था मंजर, देखें वीडियो UP Road Accident: Shocking accident, child who survived the accident told how the scene was](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/04/falpara-ma-hathasa-ma-jatha-bca-8-sal-ka-bcaca-shata-savanprpa_1696403262.jpeg?w=414&dpr=1.0)
फूलपुर में हादसे में जिंदा बचा 8 साल का बच्चा शांति स्वरूप।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में बुधवार की सुबह पीलीभीत के आठ लोगों के लिए मौत बनकर आई। जहां एक कार और ट्रक की भिड़ंत में आठ लोग मौत के मुंह में समा गए। जानकारी के अनुसार सभी वाराणसी अस्थि विसर्जन के लिए आए थे और वापस घर लौट रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना में आठ लोगों की मौत हुई लेकिन एक पांच साल के बच्चे शांति स्वरूप की जान बच गई। फिलहाल यह दीनदयाल अस्पताल में भर्ती है। हालत स्थिर बताई जा रही है। बच्चे ने बताया कि ‘कार में पापा-मामा और ताऊ और ताई थी। पता नहीं सब कैसे हुआ अचानक। हम सो रहे थे तभी हादसा हुआ।’
यह भी पढ़ें- वाराणसी सड़क हादसा: प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, घटना के समय क्या हुआ,’हम सोए थे तभी तेज आवाज हुई हम कार के पास..’
बता दें कि बुधवार सुबह वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर सुरही गांव में तेज रफ्तार अर्टिगा कार आगे चल रहे ट्रक के पीछे जा घुसी। कार सवार लोग काशी से अस्थि विसर्जन करके वापस लौट रहे थे। घटना सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है। एक पांच साल का बच्चा बचा है जिसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। सभी मृतक ग्राम मुजफ्फरनगर डाकखाना दूधियाखुर्द थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
[ad_2]
Source link