[ad_1]
![यूपी: 378 गांवों में होगी चकबंदी, हटाए जाएंगे सरकारी जमीन से कब्जे और अतिक्रमण UP: Consolidation will happen in 378 villages](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/06/10/750x506/garakhapara-ma-cakabtha_1686391273.jpeg?w=414&dpr=1.0)
चकबंदी की प्रक्रिया
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
प्रदेश के 378 गांवों में चकबंदी होगी। इस दौरान सरकारी जमीन से कब्जे और अतिक्रमण हटाए जाएंगे। ड्रोन और रोवर सर्वे से चकबंदी कराई जाएगी। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व ब्लॉकचेन का इस्तेमाल भी होगा। गौरतलब है कि सरकार ने 29 जिलों के 237 गांवों में चकबंदी के लिए जुलाई में आदेश जारी किए थे। अब दूसरे चरण में 378 गांवों में चकबंदी कराई जाएगी। राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि चकबंदी कार्य को त्रुटिरहित किया जाएगा।
[ad_2]
Source link