[ad_1]
![यूपी: BJP सांसद रामशंकर कठेरिया जिला जज की कोर्ट में करेंगे अपील, एमपीएमएलए कोर्ट से मिली है दो साल की सजा BJP MP Ramshankar Katheria will appeal in the district judge's court](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/05/750x506/karata-sa-bhara-aata-bjp-sasatha-ramashakara-katharaya_1691238723.jpeg?w=414&dpr=1.0)
कोर्ट से बाहर आते BJP सांसद रामशंकर कठेरिया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा की एमपीएमएलए कोर्ट से दो साल की सजा सुनाए जाने पर सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया ने कहा है कि वह सोमवार को जिला जज के यहां अपील करेंगे। उन्हें पूरा विश्वास है कि न्याय मिलेगा। तत्कालीन बसपा सरकार ने बिजली का काम टोरंट पावर कंपनी को दिया था, जिसका जनता विरोध कर रही थी।
उन्होंने कहा कि आगरा के शमसाबाद रोड की रहने वाली मिथलेश नामक महिला कपड़ों पर प्रेस करके गुजर-बसर करती है। महिला एक लाख रुपये से अधिक का बिल आने पर कई बार कंपनी के कार्यालय में गई थी, लेकिन उसे राहत नहीं मिली। मेरे पास आने पर 10 हजार रुपये में उसका फैसला हुआ। लेकिन जब महिला रुपये जमा करने गई तब उसके साथ अभद्रता व मारपीट की गई।
सांसद ने बताया कि महिला बच्चों को लेकर उनके पास आई और आत्महत्या करने की बात कही। तब उसे लेकर टोरंट कंपनी के कार्यालय गए और काम कराया। वहां कोई भी किसी तरह की घटना नहीं हुई। लेकिन बसपा सरकार ने उनके ऊपर एफआईआर दर्ज करा दी थी।
[ad_2]
Source link