[ad_1]
![ये कैसी सुरक्षा: घर के बाहर टहल रही थी छात्रा, तभी बाइक से आए बदमाश; लूट ले गए मोबाइल Bikers gang looted mobile phone from girl student walking outside the house](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/08/01/750x506/agra-police_1659326366.jpeg?w=414&dpr=1.0)
आगरा पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा की ट्रांस यमुना काॅलोनी में बाइकर्स गैंग ने घर के बाहर टहल रही छात्रा से मोबाइल फोन लूट लिया। सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन बदमाश नहीं पकड़े जा सके। पीड़िना ने थाना में तहरीर दी है। उधर, दूसरी घटना में ऑटो गैंग ने एक व्यक्ति के बैग से 1.90 लाख रुपये पार कर दिए।
ये भी पढ़ें – UP: प्रेम विवाह के 3 साल बाद ससुराल वालों की जिद, मना किया तो दामाद को पीटा, बोला- मर जाऊंगा धर्म नहीं बदलूंगा
[ad_2]
Source link