Our Social Networks

योगी का राधे-राधे: अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में आए सीएम, अमृत कलश में डाली मिट्टी, पात्रों को किया लाभान्वित

योगी का राधे-राधे: अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में आए सीएम, अमृत कलश में डाली मिट्टी, पात्रों को किया लाभान्वित

[ad_1]

CM Yogi Adityanath came to the scheduled class conference

सीएम योगी आदित्यनाथ संबोधन करते हुए
– फोटो : सूचना विभाग

विस्तार


अलीगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 496.46 करोड़ की 208 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। नुमाइश मैदान में आयोजित अनुसूचित जाति एवं जनजाति सम्मेलन में सीएम द्वारा लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र, चैक, चाबी एवं टूलकिट प्रदान करने के साथ ही अन्नप्राशन भी कराया। 

सीएम योगी ने भारत माता, बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर के साथ बॉके बिहारी के जयकारे के साथ ब्रज क्षेत्र की परम्परा का निवर्हन कर राधे-राधे बोल भारी संख्या में जुडे़ हुए अनुसूचित समाज के जनसमूह को सम्बोधित करते हुए पिछले साढे़ नौ वर्ष के दौरान देश के अंदर बिना किसी भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने का जो कार्य प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के नेतृत्व में किया जा रहा है, सम्मेलन में अनुसूचित वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। 

सीएम योगी

केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश को गौरवशाली प्रदेश बनाने में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के द्वारा अभूतपूर्व कार्य किया गया है। राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर लागू किया जा रहा है। सरकार की योजनाओं का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को इसका लाभ दिलाना है। केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि  अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का सर्वाधिक लाभ प्राप्त हो रहा है। आज हमारी सरकार जरूरतमंदों को राशन, उज्जवला गैस कनेक्शन, आवास, शौचालय उपलब्ध करा रही है। 

योगी जी

प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि  मुख्यमंत्री योगी ने अपने लोकसभा सदस्य कार्यकाल के दौरान भी एक मसीहा के रूप में गरीबों, जरूरतमंदों के लिए कार्य किया है। उन्होंने अपने समूचे लोकसभा क्षेत्र में वन टांगिया, मुसहर, थारू समाज जो विकास की राह में पीछे छूट रहे थे, उनको आगे बढ़ाने में जो कार्य किए उनका परिणाम यह है कि आज सभी को रहने के लिए पक्का घर मिल गया है। राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा योजना के संचालन में ही नहीं बल्कि योजना एवं नीतियों के निर्माण के समय से ही अनुसूचित जातियों, जनजातियों का ध्यान रखा जाता है। फिर चाहे वह अन्न वितरण की योजना हो, बिजली की हो, गैस की हो या फिर आवास की। 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *