[ad_1]
![राधास्वामी सत्संग सभा: सत्संगियों ने फिर से डूब क्षेत्र में बनाई सड़क, रातों रात कर लिया कब्जा Radhaswami Satsang Sabha Satsangis again built a road in the submerged area captured it overnight](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/08/agra-news_1696749620.jpeg?w=414&dpr=1.0)
राधास्वामी सत्संग सभा ने रोतों रात फिर किया कब्जा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में सार्वजनिक रास्तों व सरकारी भूमि पर कब्जे का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। कोई निर्णय नहीं हुआ, उससे पहले ही राधास्वामी सत्संग सभा ने पोइया घाट स्थित मौजा खासपुर में खसरा संख्या 33 में रातों रात फिर सड़क बनाकर अतिक्रमण कर लिया है। शनिवार दोपहर में राजस्व टीम जांच के लिए पहुंची, तब यह खुलासा हुआ। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है। वहीं देर रात फिर से सड़क बनाने का काम तेज कर दिया गया।
राजस्व विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिस जगह पर सत्संग सभा ने 100 मीटर लंबी सड़क बनाई है, वह चारागाह भूमि है। सड़क उत्तर से दक्षिण दिशा की तरफ नदी की ओर बनाई गई है। नदी किनारे से 200 मीटर तक डूब क्षेत्र है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने इसे नो डेवलपमेंट जोन घोषित कर रखा है। यहां किसी तरह का निर्माण नहीं हो सकता।
[ad_2]
Source link