[ad_1]
![रामपुर: अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में बहस का अब अंतिम मौका, अगली सुनवाई अब एक सितबंर को होगी Rampur: Next hearing in Abdullah Azam two birth certificate case on September 1](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/04/16/750x506/abthall-aajama_1650112712.jpeg?w=414&dpr=1.0)
अब्दुल्ला आजम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में सोमवार को बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने स्थगन प्रार्थना पत्र दिया, तो कोर्ट में अभियोजन पक्ष ने आपत्ति दाखिल की। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए बहस के लिए अंतिम मौका देते हुए सुनवाई के लिए एक सितंबर की तारीख तय की है।
भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने 2019 में गंज थाने में सपा नेता आजम खां के बेटे व स्वार के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो जन्म प्रमाणपत्र होने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें सपा नेता आजम खां और उनकी पत्नी डाॅ. तजीन फात्मा को भी आरोपी बनाया गया था।
मामला इस समय एमपीएमएलए (मजिस्ट्रेट ट्रायल) कोर्ट में चल रहा है। दोनों पक्षों की गवाही पूरी हो चुकी है। सोमवार को मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से बहस होनी थी, लेकिन अब्दुल्ला आजम के अधिवक्ता ने कोर्ट में स्थगन प्रार्थना पत्र दे दिया, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बहस के लिए अंतिम अवसर देते हुए सुनवाई के लिए एक सितंबर की तारीख तय की है।
दो पासपोर्ट मामले में सुनवाई पांच को होगी
सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में एमपीएमएलए (मजिस्ट्रेट ट्रायल) कोर्ट में सुनवाई हुई। अब मामले की सुनवाई पांच सितंबर को होगी। भाजपा विधायक आकाश सक्सेना के अधिवक्ता संदीप सक्सेना के अनुसार मामले में गवाह विवेचक लखपत सिंह कोर्ट पहुंचे थे, लेकिन बहस नहीं हो सकी। अब मामले की सुनवाई पांच सितंबर को होगी।
जयाप्रदा के दो मामलों में कोर्ट नहीं पहुंचे गवाह
पूर्व सांसद जयाप्रदा के आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामलों में गवाह के कोर्ट न पहुंचने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी। मामले की सुनवाई छह सितंबर को होगी। पूर्व सांसद के खिलाफ लोकसभा चुनाव 2019 में स्वार व केमरी थाने में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले दर्ज किए गए थे।
इन मामलों की सुनवाई भी एमपीएमएलए कोर्ट में चल रही है। कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन गवाहों के कोर्ट ने पहुंचने की वजह से सुनवाई टल गई। अब इस मामले की सुनवाई छह सितंबर को होगी।
[ad_2]
Source link