Our Social Networks

रामपुर: आपसी विवाद के बाद ट्रक चालक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी वाहन लेकर फरार, लोहे की रॉड से किया था हमला

रामपुर: आपसी विवाद के बाद ट्रक चालक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी वाहन लेकर फरार, लोहे की रॉड से किया था हमला

[ad_1]

Rampur: Truck driver beaten to death after mutual dispute, accused absconds with vehicle

रामपुर में ट्रक चालक की हत्या के बाद गमगीन परिजन
– फोटो : संवाद

विस्तार


टांडा में आपसी विवाद के चलते कुछ लोगों ने ट्रक चालक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घायल अवस्था में चालक को सीएचसी ले जाया गया। हायर सेंटर रेफर करने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, ट्रक चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

आरोपी ट्रक लेकर फरार हो गया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। नगर के मोहल्ला बरगद निवासी इश्तियाक ने तहरीर में कहा है कि उसका भाई अशफाक 14 सितंबर की रात नौ बजे अपने घर से निकला था।

जैसे ही उसका भाई नगर पालिका के पूर्वी हिस्से में पहुंचा तो पहले से घात लगाए साथी चालक ने अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इससे अशफाक गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर कुछ लोगों ने उसके भाई को बचाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

अशफाक की बहनें फातिमा और आबदा मौके पर पहुंचे और उसे सीएचसी में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रामपुर मुख्यालय भेज दिया। रामपुर में इलाज के दौरान शुक्रवार शाम छह बजे अशफाक की मृत्यु हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर लोगों का कहना है कि अशफाक पर जिसने हमला किया है वह भी उसके साथ ही ट्रक चलाता था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *