Our Social Networks

रामपुर: गैस बॉटलिंग प्लांट के पास कैप्सूल चालक का शव मिला, राजस्थान निवासी के तौर पर हुई पहचान

रामपुर: गैस बॉटलिंग प्लांट के पास कैप्सूल चालक का शव मिला, राजस्थान निवासी के तौर पर हुई पहचान

[ad_1]

Rampur: Body of capsule driver found near gas bottling plant, identified as Rajasthan resident

यूपी पुलिस।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


रामपुर जिले की स्वार कोतवाली की पुलिस चौकी मसवासी क्षेत्र अंतर्गत पट्टीकला बॉटलिंग गैस प्लांट के नजदीक रास्ते पर गैस कैप्सूल चालक का शव मिलने से सनसनी  मच गई। मृतक बिधना जाट अलवर संत राजस्थान के रहने वाले बताए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

कैप्सूल चालक नरेश कुमार(45) पुत्र अमर सिंह बीते 29 जुलाई को बिलिंग गैस प्लांट बांधना लोनी जनपद गाजियाबाद से गैस से भरा कैप्सूल लेकर स्वार कोतवाली क्षेत्र के पट्टीकलां गांव स्थित गैस बॉटलिंग प्लांट आये थे। 29 जुलाई को बॉटलिंग गैस प्लांट पट्टीकला में कैप्सूल खाली कर दिया था।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि खाली कैप्सूल को प्लांट के नजदीक रास्ते पर साइड से खड़ा कर दिया था। सोमवार रात साथी चालकों के साथ वह खाना खाने के लिए स्थानीय ढाबे पर गए थे उसके बाद मंगलवार कि सुबह नरेश कुमार का शव गैस के प्लांट की दीवार के बराबर से गुजर रहे रास्ते के किनारे कैप्सूल के पास पड़ा मिला।

सुबह लगभग 5 बजे उधर से गुजर रहे राहगीरों ने शव देखा तो वह ठिठक गए। शव मिलने की सूचना से आसपास लोगों की भीड़ लग गई। मसवासी पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस को मृतक की जेब से आधार कार्ड और मोबाइल मिला जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। 

आधार कार्ड से हुई शव की शिनाख्त

पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर मृतक की शिनाख्त की और मोबाइल के माध्यम से मृतक के परिजन से संपर्क साध कर शव मिलने की जनकारी देदी है। सूचना मिलने पर परिवार में रोना-पीटना शुरू हो गया। वह शव लेने के लिए रामपुर पहुंच रहे हैं।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *