[ad_1]
![रामपुर: चार माह की बच्ची को उठा ले गया बंदर, छत से नीचे फेंका, सिर पर लगे 12 टांके Rampur: Four month old girl was abducted monkey, thrown down from the roof](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/04/15/750x506/weather_1681551946.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बंदर के फेंकने से मासूम को आई चोट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहबाद में खूंखार बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। कस्बे के मोहल्ला अफगानान स्थित मोतीझील के निकट रहने वाले मजदूर सलीम की चार माह की बेटी माहेनूर को बंदर घर से उठा ले गया। बच्ची को छत पर ले जाकर बंदर ने नीचे फेंक दिया। इससे बच्ची के सिर में गंभीर चोट आई।
उसके सिर में 12 टांके लगाए गए हैं। इसके अलावा अन्य जगाहें पर भी खरोंचें आईं। शनिवार दोपहर ढाई बजे सलीम और उनकी पत्नी शबनम घर में काम कर रहे थे। उनकी चार माह की बेटी माहेनूर चारपाई पर सो रही थी। इसी दौरान एक बंदर बच्ची को उठाकर छत पर चढ़ गया।
बच्ची की रोने की आवाज सुनकर माता-पिता घबरा गए और शोर मचाया। तब तक आसपास के लोग जुट गए। भीड़ को देखकर बंदर ने बच्ची को नीचे फेंक दिया। नीचे गिरने पर बच्ची खून से लथपथ हो गई। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाने को कहा।
इसके बाद सलीम अपनी बेटी को शाहबाद के निजी अस्पताल ले गए, जहां बच्ची के सिर में 12 टांके लगे। इसके बाद उसे घर भेज दिया। बताया कि एक मोहल्ले में एक सप्ताह में बंदरों के हमले में कई महिलाएं घायल हो चुकी हैं।
सूचना पाकर भाकियू के जिला सचिव नावेद खान सलीम के घर पहुंचे। उन्होंने नगर पंचायत से बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।
[ad_2]
Source link