Our Social Networks

रामपुर: जन शिकायतों का त्वरित समाधान में लापरवाही पर डीएम सख्त, 21 अधिकारियों को नोटिस जारी

रामपुर: जन शिकायतों का त्वरित समाधान में लापरवाही पर डीएम सख्त, 21 अधिकारियों को नोटिस जारी

[ad_1]

Rampur: DM strict negligence quick resolution public complaints, notices issued 21 officers

रामपुर में अधिकारियों के बैठक करते जिलाधिकारी
– फोटो : संवाद

विस्तार


आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर डीएम ने मिलक में तैनात एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। साथ ही 21 अधिकारियों को चेतावनी नोटिस जारी किया है। आईजीआरए पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में रामपुर की स्थिति खराब होने के बाद डीएम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।

इसी क्रम में डीएम ने विकास खंड मिलक के ग्राम हिम्मतनगर के शिकायतकर्ता की शौचालय निर्माण की मांग संबंधी आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत पत्र का निर्धारित समय के बाद भी निस्तारण न करने के कारण शिकायत के डिफाल्टर श्रेणी में पहुंचने पर नाराजगी जताते हुए विकासखंड मिलक में तैनात सहायक विकास अधिकारी शब्बान को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कृत्य उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना, अनुत्तरदायित्वपूर्ण आचरण, शासकीय कार्य सेवा आचरण नियमावली के विपरीत है। शिथिल कार्य दक्षता को प्रदर्शित करता है। 

इसके साथ-साथ जिलाधिकारी ने विभिन्न तहसीलों के एसडीएम और जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत और पूर्ति निरीक्षक सहित 21 अधिकारियों को चेतावनी नोटिस भी जारी किए हैं। इससे पहले अनियमित तरीके से रिपोर्ट अपलोड करने पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने खंड विकास अधिकारी शाहबाद, चमरौआ, स्वार, उपनिदेशक कृषि व तहसील सदर में तैनात नायब तहसीलदार को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की थी।

पोर्टल की शिकायतों के नियमित अनुश्रवण के लिए जिम्मेदार डिप्टी कलेक्टर अनुराग कुमार व अभिनीत कुमार को लापरवाही बरतने पर चेतावनी नोटिस दिया है। जन समस्याओं के समाधान को लेकर शासन लगातार सख्त है। विशेष तौर से आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण को लेकर शासन ने गंभीरता दिखाई है।

पिछले दिनों आईजीआरएस की रैंक में रामपुर के पिछड़ने पर शासन ने नाराजगी जाहिर की थी। इस पर अब डीएम ने भी सख्ती शुरू कर दी है। डीएम ने सोमवार जिले के सभी अधिकारी और राजस्व एवं विकास विभाग के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के साथ भी बैठक करके सरकार की मंशा को साकार बनाने में लापरवाही न बरतने के बारे में विस्तृत दिशा निर्देश दिए थे।

मंगलवार को डीएम ने पांच अफसरों पर कार्रवाई कर दी। दरअसल बीते दिनों कुछ ऐसी रिपोर्ट्स व शिकायतें जिलाधिकारी के सामने आई थी। जिसमें अधिकारियों द्वारा सतही तौर पर निस्तारण करके आख्या पोर्टल पर अपलोड कर दी गई थी।

ऐसे अधिकारियों को चिह्नित करके जिले चमरौवा, स्वार, शाहबाद उपनिदेशक कृषि व तहसील सदर में तैनात नायब तहसीलदार को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है, वहीं पोर्टल की शिकायतों के नियमित अनुश्रवण के लिए जिम्मेदार डिप्टी कलेक्टर अनुराग कुमार व डिप्टी कलेक्टर अभिनीत कुमार की लापरवाही के चलते इन दोनों डिप्टी कलेक्टरों को भी चेतावनी नोटिस दी गई है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *