[ad_1]
जिला अस्पताल का डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज
– फोटो : अमर उजाला
रामपुर जिले में डेंगू के मरीजों का मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बृहस्पतिवार को डेंगू के 31 और रोगी मिले हैं। इनमें 14 शहर में और 17 देहात में डेंगू के रोगी सामने आए हैं। जिले में अब तक 253 लोगों को डेंगू हो चुका है। बुखार से पीड़ित लोगों की जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हो रही है।
इसके बाद स्वास्थ्य टीमें पीड़ितों के घर पहुंचकर परिजनों व अन्य लोगों की जांच कर रही हैं। शहर में 14 मामले आने के बाद टीम की ओर से सिविल लाइंस, शाहबाद गेट, ज्वालानगर, गंज आदि मोहल्लों में एंटी लार्वा कीटनाशक का छिड़काव कराया गया।
गांवों में नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों से डॉक्टरों की टीमें पहुंचीं और संक्रमित मिले लोगों की निगरानी की। इनके परिजनों के खून के सैंपल जांच को भेजे गए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. केके चहल के मुताबिक वर्तमान में डेंगू के 115 रोगी सक्रिय हैं।
इनमें 76 रोगी घर पर इलाज ले रहे हैं। 26 रोगी जिला अस्पताल और 13 रोगी निजी अस्पतालों में भर्ती होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। जिले में डेंगू से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है।
[ad_2]
Source link