Our Social Networks

रामपुर: मदरसा जा रही छात्राओं का गाना लगाकर वीडियो किया वायरल, तनावपूर्ण स्थिति के बाद तीन युवकों को जेल

रामपुर: मदरसा जा रही छात्राओं का गाना लगाकर वीडियो किया वायरल, तनावपूर्ण स्थिति के बाद तीन युवकों को जेल

[ad_1]

Rampur: Video girl students going to Madrasa singing went viral, three youths jailed after tense situation

यूपी पुलिस फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


तीन युवकों ने मदरसा जा रहीं नाबालिग छात्राओं का वीडियो बनाकर उसके साथ एक गाना लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर नाराज परिजनों ने थाने में पहुंचकर हंगामा किया। वीडियो वायरल करने के आरोपी तीन युवकों के खिलाफ तहरीर दी।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीनों युवकों मुनीश, मोनू और सोनू को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट के आदेश पर तीनों को जेल भेज दिया है। छात्राओं के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी तीन युवकों की गांव की बाजार में पकौड़ी की दुकान है।

रास्ते में आते-जाते युवतियों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर उनकी बेटियां घर से मदरसा जा रही थीं। इस दौरान रास्ते में जाते हुए तीनों युवकों ने अपने मोबाइल से उनकी वीडियो बना ली तथा उस पर गाना लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर किया।

वीडियो जब छात्राओं के परिजनों तक पहुंचा तो वह आक्रोशित हो गए। कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल भानु सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

वीडियो बनाने वाले गिरफ्तार

छात्राओं का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। आरोपियों में मोनू और सोनू सगे भाई हैं। पुलिस ने शनिवार को ही पकौड़ी बेचने वाले मोनू चंद्रा, उसके भाई भाई सोनू चंद्रा और मुनीष चंद्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी लगाई हैं। 

 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *