[ad_1]
मिलक के निजी अस्पताल के बाहर परिजन
– फोटो : संवाद
विस्तार
मिलक के प्राइवेट अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा काटा। उन्होंने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। महिला की मौत हो जाने पर अस्पताल का स्टाफ वहां से फरार हो गया।
सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची। पति पिपला निवासी राहुल गंगवार ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात उसने पत्नी शीतल गंगवार को नगर स्थित गुरुद्वारा के सामने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। शुक्रवार की रात को उसकी पत्नी का ऑपरेशन के बाद पुत्र पैदा हुआ।
आरोप लगाया कि इसके बाद उसकी पत्नी की हालत बिगड़ने लगी। उसने कई बार अस्पताल में मौजूद स्टाफ से गुहार लगाई। इस बीच पत्नी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link