[ad_1]
रामपुर पुलिस की हिरासत में आरोपी
– फोटो : संवाद
विस्तार
स्वार पुलिस की धनौरी गांव में पशु तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें एक तस्कर गोली लगने से जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि तीन तस्कर मौके से फरार हो गए। सोमवार की देर रात कोतवाली पुलिस का गश्ती दल धनौरी क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था।
पुलिस को सूचना मिली कि फाजलपुर तिराहे पर कुछ संदिग्ध एक पशु को लेकर खड़े हैं और आशंका है कि उसका वध किया जाएगा। उप निरीक्षक राहुल यादव व मुकेश सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, नितिन कुमार, अंकुल कुमार, अमित कुमार और धर्मेन्द्र ने पहुंचकर मौके की घेराबंदी की।
आरोप है कि खुद को घिरता देख उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक संदिग्ध लईक की दाहिनी टांग में गोली लग गई। उसके तीन साथी अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकले। घायल ने पूछने पर अपना पता नई बस्ती मोहल्ला चक स्वार बताया।
उसे स्वार सीएचसी भेज दिया गया। इस बीच इस सफलता के लिए सीओ स्वार अनुज चौधरी ने पुलिस टीम की सराहना की है। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक पशु, मोटर साइकिल होंडा हंक, एक तमंचा, दो कारतूस, दो खोखा कारतूस और पशु काटने के उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी लईक से पूछताछ की तब उसने अपने फरार साथियों के नाम बताए। इनमें लईक पुत्र रहीस मोहल्ला स्वार खास, नावेद पुत्र सलीम निवासी अगलगा रोड मोहल्ला रसूलपुर और इरफान उर्फ पताला पुत्र वाहिद निवासी मोहल्ला रसूलपुर शामिल हैं।
[ad_2]
Source link