[ad_1]
![राम बरात प्रकरण : चंडौस का बाजार बंद कराकर प्रदर्शन, दो मुकदमे दर्ज, पहुंचे मंत्री-सांसद, शुरू हुई रामलीला Protest by closing Chandaus Aligarh market](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/16/cadasa-ma-tanata-palsa-bl_1697476432.jpeg?w=414&dpr=1.0)
चंडौस में तैनात पुुलिस बल
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ के चंडौस कस्बे में रविवार शाम निकाली गई श्रीराम बरात शोभायात्रा का रास्ता रोके जाने के दौरान हुए हंगामे और मारपीट के मामले में सोमवार को भी जबरदस्त प्रदर्शन हुआ। कस्बे का बाजार बंद कर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। जो दुकानें खुली थीं, उनको भी बंद करा दिया गया। इसके बाद गुस्साए लोग कोतवाली के सामने पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। व्यापारियों और रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक रिपोर्ट नहीं होगी, तब तक रामलीला का आयोजन नहीं होगा।
सूचना मिलने पर भाजपा सांसद,स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के राजस्व राज्य मंत्री और भाजपा जिलाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। यहां प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान की कार को रोका, उनसे कार्रवाई कराने को कहा। बमुश्किल भीड़ से उनकी कार आगे निकल सकी। इसके बाद भाजपा नेताओं ने ब्लॉक कार्यालय पर कमेटी के लोगों से वार्ता की। नेताओं ने घटना की पूरी जानकारी लखनऊ में फोन कर गृह सचिव संजय प्रसाद को पूरा मामला बताया। ये भी कहा कि 19 अक्तूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने मामला उठाया जाएगा। लगातार दबाव बनने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस के माध्यम से दो अलग अलग रिपोर्ट दर्ज कराईं। जिसमें एक रिपोर्ट यात्रा का मार्ग परिवर्तन करने पर पुलिस की ओर से की गई है। इसी रिपोर्ट में रामलीला कमेटी के द्वारा 27 नामजद और 100-120 लोगों द्वारा राम बरात पर हमला करने की तहरीर को शामिल किया गया है। दूसरी रिपोर्ट घायल विष्णु शर्मा की ओर से कराई गई है।
सोमवार को सुबह सात बजे से रामलीला कमेटी व व्यापार मंडल से जुड़े लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। एलान के अनुसार कस्बे का अधिकांश बाजार बंद रहा। लोगों ने दुकानें बंदा कर दीं। सुबह 9 बजे से चंडौस कोतवाली के सामने धरना प्रदर्शन शुरू हो गया। करीब पांच घंटे तक प्रदर्शन होता रहा। दोपहर 12 बजे के करीब भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ने कहा कि जिन्होंने राम बरात पर हमला किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। नेताओं के आश्वासन के बाद दोपहर करीब दो बजे भीड़ कोतवाली के सामने सड़क से हटी। शाम करीब चार बजे हंगामा खत्म होने के बाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चंडौस पहुंच कर रामलीला कमेटी से जुड़े लोगो से बात की और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
दोपहर बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि चंडौस प्रकरण में सीसी टीवी फुटेज में पथराव जैसी घटना प्रकाश में नहीं आई है, फिर भी पथराव की जांच की जा रही है। घायल विष्णु शर्मा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। रामलीला कमेटी द्वारा दी गई तहरीर पर दूसरे समुदाय के 27 नामजद और 100 से 120 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसडीएम के द्वारा जो आदेश जारी था, उस निर्धारित रूट पर शोभा यात्रा नही निकल रही थी। इस पर एसडीएम और सीओ ने शोभायात्रा को रोका था। इसी दौरान दोनों समुदाय आमने सामने हो गये थे। इस संबंध में एक चंडौस कोतवाली के एसआई जितेन्द्र कुमार की तहरीर को भी रामलीला कमेटी की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में जोड़ा गया है। कुल दो मुकदमे हुए हैं। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई के आदेश दिये गये है। कस्बे में पूरी तरह शांति है।
[ad_2]
Source link