[ad_1]
![रिमांड में खुला राज: गैंगस्टर अलोक यादव से बरामद हुई लूट की बाइक, दर्ज हुए दो और मुकदमे Stolen bike recovered from gangster Alok Yadav two more cases filed](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/25/750x506/agra-news_1692948406.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बरामद बाइक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में एनएच-19 पर डकैती और लूट की वारदात करने वाले 50 हजार के इनामी गैंगस्टर आलोक यादव को पुलिस ने पांच घंटे की कस्टडी रिमांड पर लेकर बाइक, तमंचा और 1700 रुपये बरामद किए हैं।
कस्टडी रिमांड पर लिया गया आलोक
न्यू आगरा में लूट की वारदात करके सनसनी फैलाने वाले आलोक यादव ने पुलिस के दबाव के कारण संभल में पुराने मुकदमे में जमानत कटवाई थी। वह तभी से जेल में बंद था। पुलिस ने उसे मुरादाबाद जेल से बी वारंट पर आगरा जेल लेकर आई थी। यहां से उसे बृहस्पतिवार को कस्टडी रिमांड पर लिया। उसके पास से तमंचा बरामद करने के बाद आर्म्स एक्ट का एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचक ने आरोपी को रिमांड पर लेने के लिए डकैती कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था।
ये भी पढ़ें – आधी रात बहू के कमरे के बाहर लगी भीड़: अंदर हो रही थी हलचल…सास ने बाहर से लगाई कुंडी, फिर जो हुआ न होगा यकीन
12 से अधिक हैं मुकदमे
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लूटपाट में चोरी की बाइक का इस्तेमाल करता था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दयालबाग में यमुना किनारे के खादर से बाइक बरामद की गई है। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी, चेसिस नंबर भी मिटा दिया गया था। इस पर उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें – कातिल बेटा: मां ने किया दूसरा निकाह, सिर पर ईंट मारकर कर दिया सौतेले पिता का कत्ल
[ad_2]
Source link