Our Social Networks

रूट डायवर्जन: बरेली में आज रात से भारी वाहनों की नो एंट्री, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें रास्ता

रूट डायवर्जन: बरेली में आज रात से भारी वाहनों की नो एंट्री, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें रास्ता

[ad_1]

Route Diversion No entry of heavy vehicles in Bareilly city

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार रात 10 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह की ओर से इस बारे में निर्देश जारी किया गया है। लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बड़ा बाईपास होते हुए रामपुर, मिलक, शाहबाद, बिलारी, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली जा सकेंगे। दिल्ली से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से गुजरेंगे।

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि बरेली से रामपुर, मुरादाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होकर जा सकेंगे। नैनीताल, पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से इन्वर्टिस तिराहा होते हुए जा सकेंगे। इसके अलावा बरेली से आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन इन्वर्टिस तिराहा से बड़ा वाईपास, मिलक, रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बबराला, गुन्नौर, नरौरा, अलीगढ़ होकर आवागमन करेंगे। 

ये भी पढ़ें- बरेली में एक और महिला की हत्या: खेत में पड़ा मिला निर्वस्त्र शव, दुष्कर्म की आशंका; दो महीने में चौथी घटना

रामपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन नेशनल हाईवे से बड़ा बाईपास, फरीदपुर बाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। वहीं परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के भारी वाहन झुमका तिराहे से आगे बड़ा बाईपास पर अंडरपास से आवागमन कर सकेंगे। श्यामगंज, लीचीबाग, सेटेलाइट को आने-जाने वाले समस्त भारी वाहन ट्रांसपोर्ट नगर से संचालित होंगे। बरेली शहर के सभी ट्रांसपोर्टर सावन में अपना कारोबार ट्रांसपोर्ट नगर से संचालित करेंगे। 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *