[ad_1]
![रेल यात्री ध्यान दें: G-20 के दौरान 400 से अधिक ट्रेन प्रभावित, 207 निरस्त; सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे का फैसला Over 400 trains affected during G 20 Railways canceled 207](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/02/ja-20-ka-tharana-400-sa-athhaka-tarana-parabhavata_1693674043.jpeg?w=414&dpr=1.0)
जी-20 के दौरान 400 से अधिक ट्रेनें प्रभावित
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जी-20 के दौरान अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो ट्रेन की समयसारिणी का पता करके ही निकलें। तीन दिनों तक दिल्ली छुट्टी पर रहेगी, साथ ही रेलगाड़ियां भी नहीं चलेंगी। कार्यक्रम की तैयारियों और सुरक्षा को ध्यान में रखकर 207 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा 36 ट्रेनें न तो अपने निर्धारित स्टेशन से संचालित होंगी और न ही गंतव्य स्टेशन पर पहुंचेंगी। इसी तरह 15 ट्रेनों के स्टेशन में बदलाव किया गया है।
[ad_2]
Source link