[ad_1]
![लखनऊ में उठी मांग: मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर बंद हों शराब की दुकानें, महात्मा गांधी का दिया उदाहरण Liquor shops should be closed on the birthday of Mohammad Saheb](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2020/05/09/wine-shop-s_1589023009.jpeg?w=414&dpr=1.0)
फाइल फोटो
– फोटो : PTI
विस्तार
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस बारावफात पर शराब की दुकानें बंद रखने की मांग को लेकर हिंदुस्तानी अवाम पार्टी ने इको गार्डेन में धरना दिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद अहमद सफवी गाजी ने धरने की अगुवाई करते हुये कहा कि महात्मा गांधी की जयंती सहित कई अवसरों पर पूरे देश में शराब की दुकानें खोलने पर प्रतिबंध रहता है।
इसी प्रकार मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर शराब की दुकानें बंद की जाएं। उन्होंने कहा कि इस्लाम में शराब हराम है इसलिए मोहम्मद अरबी के जन्मदिन के मौके पर शराब की दुकानें बंद करने का आदेश दिया जाना चाहिए।
उन्होंने अपनी मांग से संबिन्धत ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। धरने में मुख्य रूप से मोहम्मद असद कस्सार उर्फ राजू, अब्दुल वकील खान, बेला धानुक, संगीता, जफर अजीज, राजू कश्यप, श्रवण रावत, दिलीप कुमार, मुहम्मद हसीब, मिर्जा इसरार हुसैन, उज़्मा खान आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link