Our Social Networks

लहू देश के लिए: शहीदों के सम्मान में कारगिल विजय दिवस पर करें रक्तदान, 26 को बीएचयू में लगेगा शिविर

लहू देश के लिए: शहीदों के सम्मान में कारगिल विजय दिवस पर करें रक्तदान, 26 को बीएचयू में लगेगा शिविर

[ad_1]

Kargil vijay diwas donate blood In honor of the martyrs camp will be held in BHU on 26 july

अमर उजाला फाउंडेशन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कारगिल में देश के लिए अपनी प्राण न्योछावर कर विजय दिलाने वाले वीर सपूतों की याद में 26 जुलाई को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। आप रक्तदान करके शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही जरूरतमंद मरीजों की मदद भी कर सकते हैं। बुधवार को कारगिल विजय दिवस के मौके पर अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बीएचयू अस्पताल में डॉक्टर्स लाउंज में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। आप भी रक्तदान करने के लिए आगे आइये।

बीएचयू अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम इस दौरान रक्तदान से होने वाले फायदे भी बताएगी। रक्तदान करने को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतियां हैं। लेकिन चिकित्सकों के अनुसार, रक्तदान करने का सेहत पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। रक्तदान करने से लोगों को आगे आना चाहिए। इससे मरीजों की जान बचाने के साथ ही खुद को स्वस्थ रखा जा सकता है।

रक्तदान का सेहत पर कोई दुष्प्रभाव नहीं

सीएमओ डॉ. एसके सिंह ने कहा कि रक्तदान करने का सेहत पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति साल में चार बार रक्तदान कर सकता है। दूसरों की मदद के लिए किए गए दान से जो सुकून मिलता है, उसका कोई मोल नहीं होता है। अधिक से अधिक लोगों को आगे आना चाहिए।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *