[ad_1]
![लापरवाही: आगरा में कचरे के ढेर में मिलीं पांच राज्यों की सरकारी दवाएं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की जांच Government medicines of five states were found in garbage dump in Agra](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/06/750x506/lparavaha-aagara-ma-kacara-ka-dhara-ma-mal-paca-rajaya-ka-sarakara-thavae_1691305031.jpeg?w=414&dpr=1.0)
लापरवाही: आगरा में कचरे के ढेर में मिलीं पांच राज्यों की सरकारी दवाएं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुनापार रेलवे ट्रैक के किनारे कचरे में मिली दवाएं सरकारी हैं। ये पांच राज्यों की सरकारी अस्पतालों की एक्सपायर्ड दवाएं हैं। पुलिस की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसकी जांच की। रिपोर्ट बनाकर निस्तारण के लिए मेडिकल वेस्ट कंपनी को पत्र लिखा है।
नुनिहाई में रेलवे ट्रैक के किनारे 20-25 बोरियों में दवाएं और मेडिकल वेस्ट भरी थीं। आग लगाकर नष्ट करने की कोशिश भी की गई थी। सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ डॉ. सुशील कुमार को जांच के लिए भेजा था। जांच में पाया गया कि उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के सरकारी अस्पतालों की एक्सपायर्ड दवाएं हैं।
यह भी पढ़ेंः- दरोगा की हत्या: गोली लगने के बाद चार मिनट तक तड़पते रहे एसआई दिनेश मिश्रा, मरने से पहले यह थे अंतिम बोल
[ad_2]
Source link