Our Social Networks

वर्ल्ड कप : टीवी से चिपके रहे लोग, जीत के बाद मनाया जश्न

वर्ल्ड कप : टीवी से चिपके रहे लोग, जीत के बाद मनाया जश्न

[ad_1]

रामपुर।

विश्वकप में भारत का पहला मैच रोमांच से भरा रहा। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच दोपहर दो बजे से शुरू हुआ। तभी से रामपुर में खिलाड़ी और क्रिकेट प्रेमी टीवी से चिपक गए। सड़कों पर सन्नाटा नजर आया। लोगों ने दुकानों पर बैठकर मोबाइल और टीवी पर मैच का आनंद लिया। रात में भारत की जीत के बाद आतिशबाजी कर जश्न मनाया।

विश्वकप की शुरुआत तो पांच अक्तूबर को हुई थी, लेकिन भारत का पहला मैच रविवार को हुआ। इसे लेकर खेल प्रेमियों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 199 रन बना सकी। इसे देखकर क्रिकेट प्रेमी काफी खुश थे। लग रहा था कि भारत ये मुकाबला आसानी से जीत लेगा, लेकिन भारत की बल्लेबाजी शुरू होते ही तीन विकेट गिर गए।

तब खेेलप्रेमी मायूस नजर आए। हालांकि, विराट कोहली और केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत भारत ने मैच छह विकेट से जीत लिया। लोकेश राहुल द्वारा विजयी छक्का मारते हुए सभी लोग झूम उठे। इसके बाद सड़कों पर जमकर आतिशबाजी हुई। सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।

– विश्वकप का एक अलग ही रोमांच है। इसमें खिलाड़ी अपनी पूरी ताकत झोंकते हैं। पहले मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते जीत हासिल की। भारतीय टीम काफी मजबूत है। इस बार पूरी उम्मीद है, भारत वर्ल्डकप जीतेगा। -संजय शर्मा, क्रिकेट कोच

– भारत का पहला मुकाबला काफी रोमांचक रहा। शुरुआत में तीन विकेट गिरने के बाद भी कोहली और राहुल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे काफी कुछ सीखने को मिला। -मतीन खान, क्रिकेट खिलाड़ी

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *