Our Social Networks

वाराणसी: आईआईटी बीएचयू के दीक्षांत में इस बार मेधावियों को तीन नए मेडल, इबुरी हरीश को सबसे ज्यादा सात मेडल

वाराणसी: आईआईटी बीएचयू के दीक्षांत में इस बार मेधावियों को तीन नए मेडल, इबुरी हरीश को सबसे ज्यादा सात मेडल

[ad_1]

IIT BHU 12th convocation of three new medals were given to meritorious this year Iburi Harish got maximum

आईआईटी बीएचयू का 11वां दीक्षांत समारोह (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आईआईटी बीएचयू के 12वें दीक्षांत समारोह में मेधावियों को चार नए मेडल दिए जाएंगे। पीएचडी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को पीएस नारायण गोल्ड मेडल और एमटेक व आईडीडी (इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री) में बेहतर प्रदर्शन के लिए डीएन भार्गव मेडल और नकद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, बीटेक में प्रथम स्थान पाने पर राम कुमार गोल्ड मेडल और ओमप्रकाश भंडारी मेडल प्रदान किया जाएगा।

बीटेक में राम कुमार गोल्ड मेडल आर्यन जामवाल व ओमप्रकाश भंडारी मेडल श्री चक्रवर्ती, एमटेक में मेहुल शर्मा व आईडीडी में गुंजन सिंह को डीएन भार्गव मेडल और पीएचडी में आकांक्षा गुप्ता को पीएस नारायण मेडल दिया जाएगा।

बुधवार को आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने पत्रकारों से बातचीत में ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छह अक्तूबर को आयोजित दीक्षांत समारोह में सबसे ज्यादा सात मेडल कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र इवुरी हरीश को मिलेंगे। इवुरी हरीश को छह स्वर्ण पदक और एक रजत पदक से नवाजा जाएगा। वहीं, बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग के छात्र आर्यन जामवाल को छह स्वर्ण पदक मिलेंगे। प्रो. जैन ने बताया कि इस बार संस्थान में सबसे ज्यादा 1660 स्नातकों को उपाधियां दी जा रही हैं।

इसमें 954 बीटेक, 247 आईडीडी, 223 एमटेक/एमफार्मा और 44 एमएससी छात्रों को उपाधियां दी जाएंगी। वहीं, 66 मेधावियों को 108 मेडल दिए जाएंगे। 192 से अधिक शोधार्थियों को डॉक्टरेट की डिग्री दी जाएगी। बीटेक स्तर पर शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए दिव्यांश चंद्र रॉय को राष्ट्रपति स्वर्ण पदक और सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ ही संगठनात्मक व नेतृत्व क्षमता प्रदर्शन के लिए राघव सोनी को निदेशक मेडल दिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *