[ad_1]
वाराणसी के भाजपा कार्यालय में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विरोधियों ने भाजपा को अगड़ों की पार्टी बताई थी, लेकिन लगातार जीत ने साबित कर दिया कि यह अगड़े, पिछड़े एवं अनुसूचित जाति के लोगों की सेवा करने वाली पार्टी है। 2024 का लोकसभा चुनाव बड़ा है। वार्ड स्तर पर वोटर लिस्ट दुरुस्त करें। जिनका नाम वोटर लिस्ट में न हो, उनका नाम शामिल कराएं। सरकार की योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिले, यह सुनिश्चित करें। उसका प्रचार- प्रसार भी करें। प्रदेश की 80 लोकसभा सीटें जीतनी है। यह कहना है प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का।
केशव शुक्रवार को रोहिनया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में वाराणसी व प्रयागराज नगर निगम के भाजपा पार्षदों के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। राज्य सरकार की नगरीय क्षेत्र की योजनाएं व चुनौतियों पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ईमानदारी के साथ विकास के लिए आया पैसा सही प्रकार से विकास के मद में खर्च हो तो आपका वार्ड चमकने लगेगा।
राजनीतिक दल के कार्यकर्ता होने के साथ आप सबका पहला कार्य गरीब, जरुरतमंद की सेवा करना है। इसके सहारे लोकसभा चुनाव में घर बैठे जीत का प्रमाण पत्र मिलने का रास्ता साफ होता है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं होते तो शायद भारत को जी20 की अध्यक्षता नहीं मिलती।
[ad_2]
Source link