[ad_1]
![वाराणसी: पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां परखने आज आएंगे सीएम योगी, कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे CM Yogi varanasi visit today to check preparations for PM Modi banaras tour also review law and order situatio](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/06/26/varanasi_1687776027.jpeg?w=414&dpr=1.0)
वाराणसी में सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 सितंबर के प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियां परखने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी आएंगे। मुख्यमंत्री सभी कार्यक्रमों की व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगे। काशी विश्वनाथ और कालभैरव का दर्शन-पूजन भी करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम चार बजे हेलिकॉप्टर से करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय के पास बने हेलिपैड पर उतरेंगे। स्कूल का निरीक्षण कर निर्माण और विद्यार्थियों की सुविधा व व्यवस्था देखेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री गंजारी स्थित जनसभा स्थल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास स्थल का निरीक्षण करेंगे। स्थलीय निरीक्षण के बाद सीएम सर्किट हाउस में बैठक कर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। सीएम देर शाम कालभैरव और काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद लखनऊ लौट जाएंगे।
साढ़े पांच घंटे वाराणसी में रहेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को करीब साढ़े पांच घंटे तक वाराणसी में रहेंगे। प्रधानमंत्री विशेष विमान से दोपहर 12 बजे आ जाएंगे, फिर शाम साढ़े बजे जाएंगे। प्रधानमंत्री के आगमन की रूपरेखा तय हो गई है। वह काशी आकर दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले गंजारी में पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे।
[ad_2]
Source link