[ad_1]
भारत में 15 दिन बाद वनडे विश्व कप की शुरुआत होगी। टूर्नामेंट के 13वें संस्करण की शुरुआत पांच अक्तूबर को होगी। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। विश्व कप में इस बार 10 टीमें हिस्सा लेंगी। मेजबान भारत के अलावा गत विजेता इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड का खेलना तय है। इनमें से सात देशों ने टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है।
एशिया कप में हार से परेशान पाकिस्तान
1992 की विजेता पाकिस्तान ने अब तक टीम की घोषणा नहीं की है। एशिया कप में हार के बाद पीसीबी में घमासान मचा हुआ है। बाबर आजम की कप्तानी में टीम सुपर-4 में ही बाहर हो गई थी। उसके युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को चोट लग गई और उनका विश्व कप में खेलना तय नहीं है। उनके अलावा हारिस रऊफ की चोट ने टीम की चिंता बढ़ाई है। वहीं, ऑलराउंडर शादाब खान के औसत प्रदर्शन ने प्रबंधन को परेशान कर रखा है। अब देखना है कि पाकिस्तान की टीम कब घोषित होती है।
अफगानिस्तान
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।
ऑस्ट्रेलिया
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क।
[ad_2]
Source link